Uncategorized

लोह पुरुष की जयंती पर पॉलिटेक्निक में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस

खैरागढ़। शासकीय पॉलिटेक्निक खैरागढ़ में 31 अक्टूबर 2023 को लोह पुरुष, सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्था के अधिकारीयों कर्मचारीयों एवं छात्र छात्राओं द्वारा संस्था प्रांगण में एकत्र होकर सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्वलन कर उनके द्वारा देश के लिए किए गए कार्यों को याद किया। तथा सत्यनिष्ठा के साथ राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए, उपस्थित शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई गई।
छात्र-छात्राओं को लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के द्वारा देश के प्रति किए गए अभूतपूर्व एवं साहसिक कार्यो के बारे में बताया गया की किस तरह उन्होंने देश की आज़ादी के बाद देश के विभिन्न रियासतों को जोड़कर एक अखंड भारत का निर्माण किया। इस अवसर पर संस्था परिसर में छात्र-छात्राओ ने एकजुट होकर स्वच्छता का कार्य किया। छात्रों का मनोबल बढ़ाया गया और उन्हें देश की एकता के प्रति नैतिक शिक्षा प्रदान की गई।
कार्यक्रम का आयोजन संस्था प्रमुख शंकर वराठे के दिशा निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी अंशु प्रीति कुजूर, बलवंत सिंह कोर्राम , प्रकाश चंद खरे , राम नारायण गोंड एवं एनएसएस स्वयं सेवकों द्वारा किया गया, इस अवसर पर सीमा दिल्लीवार , रोशनी ताम्रकार, सुलेखा कुजूर, अंकित मेश्राम , उत्कर्ष चंद्राकर , नम्रता जैन एवम अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Back to top button